पूरी रात मुंह में लौंग रखने से क्या दिक्कतें होंगी? लौंग एक ऐसा मसाला है जो हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद है सर्दी के मौसम में लोग रात में मुंह के अंदर लौंग रखकर सो रहे हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पूरी रात मुंह में लौंग रखने से क्या दिक्कतें होंगी लौंग को रात में एक सीमित समय तक मुंह में रखकर सोना चाहिए अगर आप पूरी रात लौंग को मुंह में रखकर सोते हैं तो दिक्कत हो सकती है अगर आप रातभर इसको मुंह में रखकर सोते हैं तो निगल जाने की आशंका रहती है इसकी वजह से लौंग गले में अटक सकती है इसके अलावा यह आपके लंग्स में अटक सकती है, जिससे परेशानी हो सकती है लंग्स में लौंग जाने से यह आपको गंभीर स्थिति में भी डाल सकती है