सर्दियों में एड़ियों की फटने की समस्या ज्यादा होती है

लेकिन कई बार गर्मियों में भी एड़ियों के फटने की समस्या हो सकती है

गर्मियों में एड़ी के फटने के कई कारण हो सकते हैं

शरीर में पोषक तत्व की कमी के कारण भी एड़ी फटने लगती है

एड़ी फटने का सबसे बड़ा कारण शरीर में पानी की कमी होता है

शरीर में पानी की कमी के कारण एड़ियों में रूखापन आने लगता है

गर्मियों में एड़ियों को फटने से बचाने के लिए केले का सेवन करें

फटी एड़ियों पर शहद लगाएं

वैसलीन फटी एड़ियों पर लगाएं

नारियल तेल से मालिश करें.