पीरियड्स में क्यों होता है तेज दर्द? पीरियड्स के दौरान यूटरस की परत निकलने से दर्द होता है प्रॉस्टाग्लैंडिन हार्मोन बढ़ने से यूटरस के मसल्स कॉन्ट्रैक्ट होते हैं 20 साल से कम उम्र की लड़कियों को दर्द ज्यादा होता है परिवार में किसी को ज्यादा दर्द हो, तो आपको भी ज्यादा दर्द हो सकता है पीरियड्स के दौरान ज्यादा खून बहने से दर्द तेज हो सकता है एंडोमेट्रियोसिस से यूटरस की परत फैल जाती है, जिससे दर्द होता है पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज से संक्रमण और दर्द हो सकता है फाइब्रॉइड्स से यूटरस में दबाव और दर्द महसूस होता है सर्विकल स्टेनोसिस से यूटरस में दबाव बढ़ता है, जिससे दर्द हो सकता है