क्या आप जानते हैं रेड वाइन पीने से कई बीमारियां नहीं होती हैं

रिपोर्ट्स के अनुसार, रोजाना 160 मिलीलीटर वाइन पीनी चाहिए

रेड वाइन का सेवन करने से दिल की बीमारी दूर होती है

दरअसल, वाइन में कई केमिकल होते हैं

ये केमिकल अल्जाइमर जैसी बीमारी से भी बचाते हैं

रेड वाइन को बनाने के लिए अंगूर का इस्तेमाल किया जाता है

अंगूर के छिलके व बीज में रेसवेराट्रोल नामक पदार्थ होता है

रेसवेराट्रोल के कारण हमारा खून पतला रहता है

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी रेड वाइन अच्छी होती है

रेड वाइन का अधिक मात्रा में सेवन करने से शरीर को नुकसान होता है