हरियाली तीज के व्रत में क्या खाना चाहिए आज के दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखेंगी इस दिन महिलाएं मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं तीज व्रत खुशहाल शादी के लिए रखा जाता है महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं चलिए जानते हैं कि तीज के व्रत में क्या खाना चाहिए तीज के व्रत में नारियल पानी, मौसंबी जूस, अनार जूस और नींबू पानी का सेवन किया जाता है इस दिन आप फल भी खा सकते हैं तीज के व्रत में अखरोट,पिस्ता,काजू और किशमिश जैसे ड्राइफ्रूट्स खा सकते हैं तीज पर आप दूध में मखाने या लौकी का हलवा खा सकते हैं