खांसी होने पर हम अक्सर सिरप पीते हैं

लेकिन क्या आप इसे पीने का सही तरीका जानते हैं?

हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही खांसी की सिरप लें

सूखी और गीली खांसी के लिए अलग-अलग सिरप होती हैं

सूखी खांसी के लिए कफ suppressant सिरप और गीली खांसी के लिए expectorant सिरप दी जाती है

ऐसे में लेबल पर लिखी मात्रा ही लें

भोजन के बाद या सोने से पहले सिरप लें

यदि आपको किसी दवा से एलर्जी है तो डॉक्टर को बताएं

खांसी की सिरप लेते समय शराब न पिएं

खांसी की सिरप को ठंडी और सूखी जगह पर रखें