क्या सर्दियों में नहीं खानी चाहिए दही?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

दही का तासीर ठंडा होता है और इसी वजह से लोग सर्दी के मौसम में इसे खाने से कतराते हैं

Image Source: PEXELS

दरसल लोगो को लगता है कि सर्दियों में दही खाने से खांसी और जुकाम न हो जाए

Image Source: PEXELS

लेकिन यह एक मिथ है कि सर्दी में दही नुकसान करता है

Image Source: PEXELS

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सर्दियों के सीजन में दही का सेवन जरूर करना चाहिए

Image Source: PEXELS

दही में कई पोषक तत्व, विटामिन और मिनरल्स होते है जो हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है

Image Source: PEXELS

ये खाना डाइजेस्ट करने में भी मदद करता है

Image Source: PEXELS

दही बहुत लो कैलोरी फूड होता है और इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है

Image Source: PEXELS

दही खाने से त्वचा और बाल स्वस्थ रहते हैं

Image Source: PEXELS

लेकिन ध्यान रखें की फ्रीज़ से तुरंत निकालकर दही न खाएं, ये नुकसानदायक साबित हो सकता है

Image Source: PEXELS