बाल भीगे क्यों नहीं रखने चाहिए? बालों को लंबा, घना और सुंदर बनाना हर कोई चाहता है बाल भीगे रखने से कई समस्या हो सकती हैं चलिए जानते हैं कि बाल भीगे क्यों नहीं रखने चाहिए गीले बालों को सूखे बालों की तुलना में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है भीगे बाल बदबू का कारण बन सकते हैं गीले बालों के साथ सोने से सिरदर्द हो सकता है अपने गीले बालों में आपको कभी भी स्ट्रेटनर और कर्लर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए गीले बाल और सिर की त्वचा नम रहती है, जिससे फंगल या बैक्टीरिया का खतरा बढ़ सकता है लंबे समय तक बाल गीले रहने से उनकी जड़ें कमजोर हो सकती हैं, जिससे बाल गिरने लगते हैं