कैंसर एक बहुत ही घातक और जानलेवा बीमारी है कैंसर कई प्रकार का हो सकता है कई बार कैंसर होने का हमें पता भी नहीं लगता और जब पता लगता है तो बहुत देर हो चुकी होती है आज हम आपको कैंसर के छिपे हुए लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको अक्सर थकान होती है और आपका वजन घट रहा है तो कैंसर की जांच करवाएं बिना किसी वजह के पेट दर्द होना और शरीर में अकड़न कैंसर की वजह हो सकता है बहुत ज्यादा खांसी आना और खाना निगलने में परेशानी होना त्वचा में बदलाव आना शरीर पर लाल चकत्ते होना लगातार बुखार आना और बार बार संक्रमित होना स्तन गर्दन या फिर शरीर के किसी हिस्से में बार बार गांठ होना