मिठाइयों पर सिल्वर कलर का पेपर लगा होता है जिसे चांदी का वर्क कहते हैं

कई मिठाइयों पर तो सोने का वर्क भी चढ़ाया जाता है

चांदी का वर्क हुई मिठाइयां लोग बड़े ही शौक से खाते हैं

जिससे वो कागज की तरह या उससे भी पतला हो जाता है

चांदी के छोटे-छोटे टुकड़े को पीट-पीटकर यह वर्क बनाया जाता है

मशीनों के जरिए इसे बनाने का तरीका थोड़ा अलग है

मशीनों में कैमिकल्स, प्लास्टिक, कागज के जरिए चांदी का वर्क बनाया जाता है

इसके बाद इसे निकाल कर कागज़ में पैक करके बाजार में बेचा जाता है

चांदी वर्क लगते ही मिठाई की कीमत भी बहुत बढ़ जाती है

मिठाइयों के अलावा चांदी के वर्क का इस्तेमाल पूजा और व्रत आदि में भी किया जाता है