भारत में लोगों को पथरी की दिक्कत होना आम है

क्या आप जानते हैं कि शरीर के किन-किन हिस्सों में पथरी बन सकती है

किडनी स्टोन के अलावा गाल ब्लैडर में भी स्टोन बनता है

इसके अलावा टॉन्सिल में भी पथरी बन सकती हैं

टॉन्सिल्स के अंदर कैविटी गड्ढे होते हैं, जिन्हें क्रिप्ट्स कहा जाता है

रिपोर्ट की मानें तो नाभि में भी स्टोन हो सकता है

कुछ लोगों के मलद्वार में भी पथरी हो सकती है, इसे कोप्रोलाइट्स कहते हैं

किडनी स्टोन 1 मिलीमीटर से लेकर 1 सेंटीमीटर तक का होता है

दुनियाभर में 10 में से एक व्यक्ति को किडनी की पथरी की समस्या होती है

यूरिन में कैल्शियम, ऑक्सालेट और फॉस्फोरस बढ़ने पर स्टोन की समस्या सकती है