होटलों में खाने के बाद क्यों दी जाती है मिश्री और सौंफ?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVE AI

अक्सर होटल और ढाबों पर खाने के बाद मिश्री और सौंफ का एक मिश्रण दिया जाता है

Image Source: ABPLIVE AI

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर होटलों में खाने के बाद क्यों दी जाती है मिश्री और सौंफ

Image Source: ABPLIVE AI

सौंफ खाने से पाचन एजाइम सक्रिय होता है और गैस या एसिडिटी जैसी समस्याएं नहीं होती हैं

Image Source: ABPLIVE AI

मिश्री भोजन के बाद मिठास देकर पाचन प्रक्रिया को तेज करती है और पेट में ठंडक पहुंचाती है

Image Source: ABPLIVE AI

सौंफ और मिश्री का सेवन मुंह की दुर्गंध को कम करता है

Image Source: ABPLIVE AI

सौंफ में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंह में बैक्टीरिया को नियंत्रित करते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

इसके अलावा यह पेट फूलने, भारीपन और अपच जैसी समस्याओं को रोकने में मदद करता है

Image Source: ABPLIVE AI

मिश्री और सौंफ को छोटे कटोरे में या पाउच में पेश किया जाता है

Image Source: ABPLIVE AI

इसका मकसद न सिर्फ स्वाद बढ़ाना है, बल्कि ग्राहक को एक बेहतर अनुभव प्रदान करना भी है

Image Source: ABPLIVE AI