क्या होते हैं एड्स के लक्षण? एड्स में शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है इससे विभिन्न संक्रमण और बीमारियां हो सकती हैं, यहां एड्स के कुछ लक्षण दिए गए हैं तेजी से वजन घटना, निमोनिया होना और लगातार ठंड लगना बार-बार बुखार आना या रात में ज्यादा पसीना आना अत्यधिक और बिना कारण थकावट महसूस होना और लगातार दस्त होना बगल, कमर, या गर्दन की लिंफ ग्लैंड्स का लंबे समय तक सूजना मुंह, एनस या जेनिटल में सफेद धब्बे या घाव दिखाई देना त्वचा या मुंह, नाक और पलकों के अंदर लाल, भूरे, गुलाबी या बैंगनी दाग दिखना याददाश्त कमजोर होना, डिप्रेशन और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याएं होना