किडनी खराब होने के क्या दिखते हैं लक्षण?

किडनी खराब होने का मतलब है कि किडनी डैमेज हो गई है और ठीक से फिल्टर नहीं कर सकती है

अपनी किडनी को खराब होने से रोकने और स्वस्थ्य रखने के लिए उसके लक्षण समझना जरूरी है

आप अधिक थका हुआ महसूस करते हैं और कॉन्सेंट्रेट करने में कठिनाई होती है

नींद न आने की समस्या होती है और त्वचा सूखी और खुजलीदार हो जाती है

बार-बार पेशाब आने की जरूरत महसूस होती है, खासकर रात में

पेशाब में खून दिखाई देता है. साथ ही, पेशाब झागदार होता है, यानि पेशाब में प्रोटीन है

आंखों के आस-पास सूजन महसूस होती है

टखनों और पैरों में सूजन आ जाती है

भूख कम लगती है और मसल्स क्रैम्प होने लगते हैं