शरीर के किस हिस्से पर अटैक करता है HMPV वायरस? चीन का खतरनाक HMPV वायरस भारत पहुंच गया है भारत में HMPV का पहला केस बेंगलुरु में मिला है दरअसल बेंगलुरु में 8 महीने की एक बच्ची में HMPV वायरस पाया गया है हालांकि अभी तक भारत में HMPV का केस मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि HMPV वायरस शरीर के किस हिस्से पर अटैक करता है HMPV वायरस सबसे ज्यादा सर्दियों में होता है यह वायरस बच्चों और कमजोर इम्युन सिस्टम वाले लोगों को अटैक करता है HMPV वायरस हमारे श्वसन तंत्र के जरिए शरीर में पहुंचता है वहीं इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और घरघराहट शामिल है