चेहरे पर दिखते हैं माउथ कैंसर के ये बड़े लक्षण मुंह के कैंसर के कई लक्षण हो सकते हैं मुंह के ऊतकों का सफेद, लाल या भूरा रंग दिखना होंठों पर ठंडे घाव जैसा दिखाई देता है मसूड़ों, जीभ, होठों या गालों के अंदर सफेद या लाल धब्बे दिखाई देने लगता है होंठ या मुंह के अंदर कोई घाव जो लंबे समय तक ठीक न हो मुंह के अंदर कोई गांठ या उभार महसूस होना गले में लगातार दर्द रहना, ऐसा महसूस होना कि गले में कुछ फंसा हुआ है गले में लगातार दर्द रहना, ऐसा महसूस होना कि गले में कुछ फंसा हुआ है अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें