निपाह वायरस होने के बाद क्या दिखते हैं लक्षण? WHO के अनुसार, निपाह जूनोटिक वायरस है, जो जानवरों और इंसानों दोनों में फैलता है संक्रमित जानवरों के लिक्विड के सीधे संपर्क से इस वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है इस वायरस का संक्रमण होने पर लक्षण 4 से 14 दिनों में दिखने लगते हैं निपाह वायरस से संक्रमित होने पर ये लक्षण दिखने लगते हैं बुखार आना, सिरदर्द होना, सांस लेने में कठिनाई होना या खांसी और गला खराब होना दस्त या उल्टी होना, मांसपेशियों में दर्द होना और बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होना गंभीर मामलों में ब्रेन इन्फेक्शन, सिर में सूजन (एन्सेफलाइटिस) हो सकता है साथ ही भ्रम और भटकाव की स्थिति या आवाज में लड़खड़ाहट महसूस हो सकती है इसके अलावा दौरे हो सकते हैं और कोमा में भी जाने का संकट हो सकता है