त्वचा और आंखों के स्वास्थ्य के लिए रोजाना विटामिन ई के लाभ आइए जानते हैं अच्छी त्वचा और आंखों के स्वास्थ्य के लिए विटामिन ई के लाभ विटामिन ई में एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते जो सनबर्न को रोकने में मदद करते हैं विटामिन ई हमारी त्वचा को नमी प्रदान करते हैं यह हमारे स्ट्रेच मार्क्स को कम करने मे मदद करता है इससे चेहरे के दाग,धब्बे और निशान भी कम होते हैं विटामिन ई में मॉइस्चराइजिंग गुण होते है जो त्वचा को ताजगी प्रदान करते हैं ये हमारी त्वचा से झुर्रियों को कम करने मे मदद करता है विटामिन ई त्वचा के लिए क्लींजिंग एजेंट की तरह काम करता है विटामिन ई से आंखों में होने वाला मोतियाबिंद का खतरा कम हो जाता है