आंत का कैंसर होने के ये हैं सबसे बड़े लक्षण हमारे पेट के अंदर बड़ी आंत होती है, जिसे लार्ज इंटेस्टाइन भी कहा जाता है हमारे पेट के सिस्टम का यह अहम हिस्सा है इसमें होने वाला कैंसर, आंत का कैंसर कहलाता है बड़ी आंत में एक मस्सा होता है, जो अनकंट्रोल तरीके से बढ़ने के कारण वह आगे जाकर कैंसर का रूप ले लेता है आइए हम आपको बताते है इसके सबसे बड़े लक्षण इसकी पहली समस्या बार-बार दस्त या कब्ज हो सकती है मलाशय में खून के थक्के या मल में खून आना पेट में लगातार ऐंठन,दर्द या गैस की समस्या होना तेजी से वजन घटना इसके आम लक्षणों में से एक है