गैस बनने पर शरीर में कहां-कहां होता है दर्द? अक्सर पेट में गैस बनने की समस्या पाचन तंत्र में अत्यधिक गैस के कारण होती है इसका दर्द शरीर के विभिन्न हिस्सों में महसूस हो सकता है गैस बनने से पेट में ऐंठन, दर्द और सूजन हो सकती है यह दर्द पेट के बीच में हो सकता है गैस का दर्द छाती के निचले हिस्से में भी महसूस हो सकता है गैस होने पर छाती में जकड़न और बेचैनी वाला दर्द हो सकता है इसके अलावा गैस बनने पर दर्द पीठ के ऊपरी हिस्से में भी दर्द हो सकता है यह दर्द उस समय होता है जब गैस दबाव बना रही हो वहीं कुछ मामलों में गैस के कारण दर्द कंधों और गर्दन तक भी महसूस हो सकता है