इस उम्र में होता है मोतियाबिंद का सबसे ज्यादा खतरा

मोतियाबिंद एक खतरनाक बीमारी है

इंसान की देखने की शक्ति खत्म हो जाती है

मोतियाबिंद का सबसे ज्यादा खतरा आमतौर पर 55 साल की उम्र के बाद होता है

इस उम्र के बाद, आंखों के लेंस में प्रोटीन जमा होने लगता है

जिससे लेंस धुंधला हो जाता है

हालांकि, यह किसी भी उम्र में हो सकता है

खासकर अगर आनुवांशिक कारण या डायबिटीज जैसी अन्य समस्याएं हों

मोतियाबिंद के लक्षणों में धुंधली दृष्टि, दोहरी दृष्टि और तेज रोशनी से परेशानी शामिल हैं

समय पर इलाज न कराने पर यह दृष्टि हानि का कारण बन सकता है.