किस वजह से दिमाग में होते हैं कीड़े?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

हरी मटर, गाजर, पालक, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, फूल गोभी और मूली खाने से दिमाग में कीड़े हो सकते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

इस बीमारी को न्यूरोसिस्टिसकोर्सोसिस कहा जाता है

Image Source: ABP LIVE AI

न्यूरोसिस्टिसकोर्सोसिस दिमाग में संक्रमण से जुड़ी एक गंभीर स्थिति है

Image Source: ABP LIVE AI

यह शरीर में टीनिया सोलियम नाम के कीड़े या उनके अंडे के प्रवेश के कारण होता है

Image Source: ABP LIVE AI

ये कीड़े मिट्टी में पैदा होते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

मिट्टी में उगने वाली सब्जियों का सेवन करते हैं तो कीड़ों के निकलने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है

Image Source: ABP LIVE AI

शरीर में ये कीड़े पहुंच जाने पर रक्त के साथ दिमाग तक पहुंच जाता है

Image Source: ABP LIVE AI

ये इतने छोटे होते हैं कि इन्हें देखा भी नहीं जा सकता

Image Source: ABP LIVE AI

सिरदर्द, मिर्गी का दौरा, बोलने में परेशानी और जुबान लड़खड़ाना दिमाग में कीड़े होने का संकेत है

Image Source: ABP LIVE AI