रात में सोते समय बेटा कर दे सूसू तो किस बीमारी का खतरा?

रात में सोते समय बच्चों का बिस्तर गीला करना एक सामान्य समस्या है

जिसे चिकित्सा भाषा में नाइट टाइम एन्यूरेसिस कहा जाता है

बच्चों का सूसू पूरी रात का मूत्र संग्रह करने के लिए पर्याप्त बड़ा नहीं होता

कुछ बच्चे इतनी गहरी नींद में होते हैं, उन्हें सूसू का संकेत नहीं मिलता

कुछ बच्चों में एंटी-डाययूरेटिक हार्मोन (ADH) का उत्पादन कम होता है

जो रात में मूत्र उत्पादन को नियंत्रित करता है

अगर माता-पिता में से किसी को बचपन में यह समस्या रही हो  तो बच्चों में भी यह हो सकती है

तनाव, चिंता, या किसी बड़े बदलाव के कारण भी यह समस्या हो सकती है

अगर आपके बच्चों को भी रात में सूसू हो रही है तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें.