आज के दौर में ज्यादातर लोग शराब पीते हैं अधिक मात्रा में शराब पीने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है पर क्या आप जानते हैं कि शराब पीने के बाद शरीर क्यों दर्द करता है शराब पीने के बाद शरीर में दर्द का कारण शराब के असर से होता है जब आप शराब पीते हैं, तो शराब में मौजूद अल्कोहल के कण आपके खून में घुल जाते हैं ये कण आपके दिमाग में पहुंचते हैं वहां मौजूद न्यूरोट्रांसमीटर को प्रभावित करते हैं इसके कारण आपका दिमाग ठप पड़ सकता है आप उल्टी-सीधी हरकतें करने लग सकते हैं अधिक शराब के पीने शरीर के साथ-साथ मानसिक बीमारियां होती है.