ये हैं मोतियाबिंद होने के सबसे बड़े संकेत

मोतियाबिंद आंख की एक ऐसी बीमारी है जो आपकी आंख के लेंस में बदलाव के कारण होती है

वैसे तो लेंस सामान्य रूप से साफ होता है पर आपकी आंख के लेंस का धुंधला होना मोतियाबिंद है

मोतियाबिंद एक आंख में होती है और कभी-कभी ये दोनों आंखों में भी हो सकती है

मोतियाबिंद होने के कुछ सबसे बड़े लक्षण इस प्रकार हैं

अचानक रात में देखने में परेशानी होने लगती है

कुछ रंग बहुत फीके या चमकीले दिखने लगते हैं

मोतियाबिंद होने पर तेज धूप, लाइट या लैंप से परेशानी होने लगती है

जिन्हें मोतियाबिंद होता है उन्हें अक्सर ऐसा महसूस होता है कि उन्हें दोहरी चीज़ें दिखाई दे रही हैं

चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस के प्रिस्क्रिप्शन में बार-बार बदलाव होना भी मोतियाबिंद का संकेत हो सकता है