इंसान को हेल्दी रहने के लिए साफ-सुथरा रहना जरूरी है गंदगी में रहने वाले लोग अक्सर गंभीर बीमारियों के शिकार होते हैं जानिए इससे किन रोगों के होने का खतरा है डेंगू, ये आसपास जमा गंदे पानी से होता है गंदगी से होने वाली सबसे ज्यादा खतरनाक बीमारी डेंगू है टाइफाइड भी दूषित खाने व पानी पीने से होता है इसमें शरीर लंबे समय के लिए कमजोर हो जाता है आसपास फैली गंदगी से मच्छरों के अंडे व अन्य कीटाणु पैदा होते हैं इससे मलेरिया आसानी से लोगों में फैलता है गंदगी से स्किन प्रॉब्लम्स भी हो सकती है