ये पांच लक्षण बताते हैं कि आपको हो रहा SKIN CANCER

आपकी त्वचा की कोशिकाओं के बढ़ने या पराबैंगनी प्रकाश के संपर्क में आने से स्किन कैंसर होता है

अगर स्किन कैंसर जल्दी पकड़ लिया जाए तो अब इसका इलाज भी संभव है

इसके इलाज में कीमोथेरेपी, मोहस सर्जरी, क्रायोथेरेपी आदि शामिल है

आईये अब स्किन कैंसर के लक्षणों के बारे में बात करते है

जब स्किन कैंसर होता है तो एक ही जगह पर बार-बार पपड़ी बनने और उतरने लगती है

त्वचा में ऐसी जलन और खुजली होती है जो जल्दी ठीक नहीं होती है

जो तिल पहले से आपके शरीर पर होते हैं उसके आकार, रंग, या आकृति में बदलाव होने लगता है

ऐसे में आपके स्किन पर अचानक नए स्पॉट्स, अलग रंग के धब्बे, तिल या चकत्ते उभर आते है

स्किन कैंसर होने पर कोई भी घाव लंबे समय तक ठीक नहीं होता है या बार-बार वापस आ जाता है