शरीर बीमार हो तो कुछ न कुछ संकेत जरूर देता है चेहरा, इसका सबसे बड़ा एग्जांपल है चेहरे पर दिखने वाले ये लक्षण बताते हैं कि आप बीमार है स्किन ड्राई होना, चेहरे, होठों का फटना डिहाइड्रेशन की ओर इशारा करते हैं इसके अलावा ये सभी लक्षण डायबिटीज और थायराइड में भी नजर आते हैं त्वचा और आंखों में पीलापन दिखना यानी पीलिया की शिकायत होना चेहरे पर तिल दिखना एक गंभीर बीमारी का संकेत होता है ये आम से दिखने वाले तिल स्किन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं आंखों के नीचे कालापन, चेहरे पर सुस्ती और थकान दिखना यह संकेत नींद की कमी, शरीर में एनर्जी की कमी को दिखाता है