महिलाओं में HIV के दिखते हैं ये लक्षण महिलाओं में एचआईवी के लक्षण पुरुषों के लक्षणों की तुलना में काफी अलग होते हैं आइए 7 कॉमन एचआईवी के लक्षण देखते है जो कि सिर्फ महिलाओं में देखने को मिलते हैं अगर काफी समय से धीरे-धीरे वजन कम हो रहा है, तो ये एचआईवी का लक्षण हो सकता है महिलाओं में उनके पीरियड साइकिल में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते हैं पेट में हमेशा कोई समस्या रहना भी इसका लक्षण हो सकता है लिंफ नोड्स में सूजन आ सकती है हमेशा बुखार रहना भी इसका लक्षण हो सकता है बॉडी में हर जगह रैशेज होना यह एचआईवी का सबसे कॉमन लक्षण है हमेशा नींद आना भी इसका लक्षण हो सकता है