ये कैंसर है सबसे दर्दनाक, खड़े होते ही टूट जाती हैं हड्डियां

हड्डी का कैंसर एक दुर्लभ और दर्दनाक बीमारी है

इसमें असामान्य कोशिकाएं हड्डी में तेजी से बढ़ती हैं

जिससे हड्डी कमजोर हो जाती है

खड़े होते ही हड्डियां टूट सकती हैं

यह कैंसर किसी भी हड्डी में हो सकता है

लेकिन अक्सर हाथ और पैर की लंबी हड्डियों को प्रभावित करता है

इसके लक्षणों में लगातार दर्द और सूजन होने लगती है

इसका साथ ही हड्डियों भी कमजोर होने लगती है

समय पर निदान और उपचार से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है