लिवर में किस वजह से हो जाता है कैंसर?

लिवर में कैंसर होने की कई वजहें हो सकती हैं

लंबे समय से हेपेटाइटिस बी या सी होने से लिवर में कैंसर हो सकता है

बहुत ज़्यादा शराब पीने से या मोटापा के वजह से भी कैंसर होता है

लिवर में बहुत ज़्यादा फैट या स्कार ऊतक होने से भी इसका खतरा बढ़ जाता है

शरीर में बहुत ज़्यादा आयरन होना या मधुमेह से पीड़ित होना भी इसके कारण हो सकते हैं

कुछ मोल्ड या रसायनों के संपर्क में आने से भी लिवर में कैंसर होता है

लिवर में कैंसर ज्यादा तम्बाकू उत्पादों का इस्तेमाल करने से भी होता है

ऐसे में लिवर कैंसर के कुछ जोखिम कारकों को नियंत्रित किया जा सकता है

जैसे, धूम्रपान न करना और स्वस्थ वजन बनाए रखना