हमारे शरीर में अलग-अलग तरह के टॉक्सिंस जमने लगते हैं

ऐसे में शरीर को डिटॉक्स करना बेहद जरूरी होता है

इस फल के सेवन से बॉडी के सारे टॉक्सिंस निकल जाते हैं

तरबूज में 90 प्रतिशत से ज्यादा पानी होता है

तरबूज किडनी डैमेज से रक्षा करने में मदद करता है

इसमें मौजूद लाइकोपीन कंपाउंड किडनी में इंफ्लामेशन को खत्म करता है

तरबूज किडनी में फॉस्फेट, ऑक्ज़ेलेट और साइट्रेट को बैलेंस करने में मदद करता है

आप चाहे तो इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं

ये बॉडी को हाइड्रेट कर खून से सारी अशुद्धियां साफ करता है

इसके सेवन से चेहरे पर भी ऑटोमैटिक निखार आता है

Thanks for Reading. UP NEXT

सांस फूलती है तो रोज ऐसे पी लीजिए पुदीने का पानी

View next story