अगर कोई कपूर खा लेगा तो क्या होगा?

कपूर खाने से कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं जिसमें मृत्यु भी शामिल है

इससे त्वचा को एलर्जी या एग्जिमा जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है

इससे शरीर के नर्वस सिस्टम और किडनी को भी नुकसान पहुंचता है

इसको खाने पर मुंह और गले में भी जलन होने लगती है

साथ ही इससे मतली और उल्टी जैसी समस्या भी हो सकती है

इसके अन्य लक्षण जैसे मांसपेशियों में दर्द,भ्रम और कंपन शामिल है

ज़्यादा मात्रा में कपूर खाने से दौरे, एपनिया, और कोमा की स्थिति हो सकती है

बच्चों के लिए कपूर जहर की तरह होता है

घर में छोटे बच्चे हैं तो आपको कपूर घर में खुला बिलकुल भी नहीं छोड़ना चाहिए