हर भारतीय के घर में जीरा का इस्तेमाल होता है

आज हर चीज में आपको मिलावट देखने को मिल जाएंगी

खाने-पीने से लेकर क्रीम, पाउडर और तेल तक में मिलावट होने लगी है.

क्या आप जानते हैं नकली जीरा कैसे बनाया जाता है

नकली जीरा घास के फूलों से बनाया जाता है

ये एक प्रकार की घास है जो नदियों के किनारे पर उगती है

इसे फूल वाली झाड़ू बनाया जाता है

इस घास को गुड़ के पानी में उबाल कर उसे सुखा लेते हैं

सूखने के बाद जीरे जैसा दिखने लगता है फिर इसमें जीरे की सेंट मार देते है

इसमें सप्लाई वाले से लेकर दुकानदार भी शामिल होते हैं.