इस खास वजह से पड़ते हैं गालों में डिंपल

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

आपने अक्सर देखा होगा कि डिंपल्स बहुत कम लोगों के गालों में ही दिखाई देते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसा कहा जा सकता है कि बहुत किस्मत वालों के गाल में ही डिंपल आते हैं

Image Source: PEXELS

इंसान के दोनों गाल में डिंपल दिख सकता है और एक गाल में भी ये दिखाई दे सकता है

Image Source: PEXELS

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गालों में डिंपल पड़ने की वजह क्या है

Image Source: PEXELS

इसके पीछे एक खास वजह है, आइये जानते हैं इस खास वजह के बारे में

Image Source: PEXELS

डिंपल्स को जेनेटिक मानते हैं जो माता-पिता से एक विरासत के रूप में मिलता है

Image Source: PEXELS

दरअसल, डिंपल्स का जन्म हमारे गाल की मांसपेशियों में आने वाले बदलाव की वजह से होता हैं

Image Source: PEXELS

जब मांसपेशियां दो अलग-अलग बंडलों में बंट जाती हैं उन मांसपेशियों को जाइगोमैटिकस मेजर कहते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में जब आप मुस्कुराते हैं, तो इन बंडलों के हिलने और अलग-अलग होने की वजह से डिंपल बनाता है

Image Source: PEXELS