करेला के साथ ये सब्जी कभी नहीं खानी चाहिए

करेले के साथ मूली खाना नुकसानदायक होता है

दोनों की तासीर अलग-अलग होने से पेट में रिएक्शन हो सकता है

इसकी वजह से एसिडिटी और गले में कफ की समस्या भी हो सकती है

करेला खाने के बाद भिंडी का सेवन कभी नहीं करना चाहिए

इन दोनों को पचाने में दिक्कत हो सकती है दोनों ही पाचन में भारी होते हैं

करेला और पालक दोनों ही स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं

लेकिन इनको एक साथ खाने से शरीर में ऑक्सलेट की मात्रा बढ़ सकती है

जिससे गुर्दे में पथरी बनने का खतरा हो सकता है

वहीं करेला डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण इलाज माना जाता है