पेट में ही फट जाए लिवर तो क्या होगा?

किसी वजह से पेट पर चोट लगना, मारपीट या एक्सीडेंट की वजह से लिवर फट सकता है

इसके फटने से गंभीर इंटरनल ब्लीडिंग हो सकती है

इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से शरीर शॉक में जा सकता है जिससे मौत हो सकती है

लिवर शरीर को साफ रखने में मदद करता है और शरीर को जहरीले चीजों से बचाता है

अगर लिवर फट जाए तो शरीर में जहरीली चीजें जमा हो सकती हैं जिससे हमारी बॉडी को नुकसान पहुंच सकता है

फटे हुए लिवर से शरीर में संक्रमण फैल सकता है जो जानलेवा सेप्सिस का कारण बनता है

पेट के दाहिने हिस्से में तेज दर्द, उल्टी , सूजन और पेट में खून जमा होना इसके लक्षण होते हैं

लिवर का फटना एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है

जिसकी पहचान सीटी स्कैन या अल्ट्रासाउंड से की जाती है