घर पर ही ठीक हो जाएगा दांत दर्द, करें ये काम दांत दर्द को घर पर ही ठीक करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आज़माए जा सकते हैं दांत दर्द में लौंग का उपयोग बहुत प्रभावी होता है दर्द वाले दांत पर लौंग रखकर उसका अर्क चूसें या लौंग के तेल की कुछ बूंदें दर्द वाली जगह पर लगाएं एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर कुल्ला करें यह दांत के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है लहसुन में प्राकृतिक जीवाणुरोधी तत्व होते हैं दर्द वाले दांत पर लहसुन की कली रगड़ें या चबाएं कच्ची अदरक चबाने से दांत के दर्द और सूजन में आराम मिलता है बर्फ की सिकाई से सूजन और दर्द में राहत मिलती है