कितनी खतरनाक बीमारी है अंधा करने वाली ट्रेकोमा? ट्रेकोमा आंखों का एक जीवाणु संक्रमण है ये क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस नाम के जीवाणु की वजह से होता है पलकों की सूजन, आंखों में जलन, आंखों का लाल होना आदि इसके लक्षण हैं यह गंदे पानी, खराब व्यक्तिगत स्वच्छता आदि के वजह से हो सकता है ज्यादा संक्रमण से पलकें अंदर की ओर मुड़ जाती हैं और आंख की सतह से रगड़ खाने लगती हैं इसकी वजह से अंधापन हो सकता है चिकित्सा उपचार के बिना यह जल्दी ठीक नहीं होता है यह लगभग 39 देशों में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है यह बीमारी बच्चों को ज्यादा नुकसान पहुंचाती है