एचआईवी का पूरा नाम ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस है

जो शरीर के इम्यून सिस्टम में WBC पर अटैक कर इम्युनिटी को इतना कमजोर कर देता है

शरीर छोटी-मोटी चोट या बीमारी से भी आसानी से उबर नहीं पाता है

जबकि AIDS एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जो HIV की वजह से होती है

हर HIV पॉजिटिव, एड्स की चपेट में आए ये जरूरी नहीं लेकिन एड्स केवल और केवल HIV पॉजिटिव को ही होता है

HIV इंफेक्शन के लक्षण दो से चार हफ्ते में लक्षण नजर आने लगते हैं

बुखार, सिरदर्द, दाने या गले में खराश तेजी से वजन कम होना, दस्‍त, खांसी, लिम्फ नोड्स में सूजन

असुरक्षित यौन संबंध संक्रमित व्यक्ति के या प्रेगनेंसी में खून के जरिए

या फिर डिलीवरी के दौरान संक्रमित मां से बच्चे तक फैल सकता है

बीमारी के लक्षण नजर आने पर डॉक्टर के पास जाकर एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी लेनी चाहिए