नहाते वक्त आता है पेशाब, क्या यह खतरे की बात?

नहाते समय पेशाब आना एक सामान्य बात है

हालांकि, शॉवर में पेशाब करने से सेहत को नुकसान हो सकता है

आइये जानते हैं अब नहाते वक्त पेशाब करने से जुड़ी कुछ बातें

नहाते वक्त पेशाब करने से हाइजीन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं

ऐसे में पेशाब में मौजूद बैक्टीरिया और अमोनिया के कारण इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है

अगर आपको पहले से यूटीआई है तो आपको नहाते वक्त पेशाब करने से बचना चाहिए

नहाते वक्त पेशाब करने से ब्लैडर पर बुरा असर पड़ सकता है

नहाते समय पेशाब करने से बाथरूम में दुर्गंध हो सकती है

ऐसा करने से बाथरूम हानिकारक सूक्ष्मजीवों का घर बन सकता है