आज के समय में लोग कम उम्र के होते हुए भी बूढ़े लगने लगते हैं इसकी सबसे मुख्य वजह है उनके झड़ते और गिरते हुए बाल इसके लिए कई लोग महंगे प्रोडक्ट और दवाएं भी इस्तेमाल करते है हालांकि, झड़ते बालों में इससे कोई खास फायदा नहीं होता है एक ऐसी पत्ती है, जिसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना रुक सकता है यह पपीते की पत्ती होती है, जिसका रस सिर के गंजेपन से छुटकारा दिला सकता है सबसे पहले पपीते की पत्ती को पीसकर उसका रस निकाल लें इस रस को सिर पर उस एरिया में लगाएं, जहां के बाल झड़ रहे हैं रस लगाने के बाद हल्के हाथों से उस जगह पर मालिश करें और 20 मिनट तक छोड़ दें 20 मिनट बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें, इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें