किस बीमारी से पीड़ित हैं विनोद कांबली? भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर बिनोद कांबली काफी समय से बीमार हैं कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वें खुद को संभाल नहीं पा रहे थे चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस बीमारी से पीड़ित हैं विनोद कांबली? कांबली ने अपनी बीमारी पर जवाब दिया था कि उनको यूरिन इन्फेक्शन की दिक्कत थी कई मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि उनको कार्डियोवैस्कुलर की समस्या है रिपोर्ट के अनुसार कांबली को दिल की समस्या है कुछ साल पहले उनको हार्ट अटैक भी आया था साल 2012 में उन्होंने एंजियोप्लास्टी करवाई थी क्योंकि उनकी दो धमनियों में रुकावट की समस्या आ गई थी इसके अलावा कांबली डिप्रेशन की समस्या से भी गुजर चुके हैं इसपर उन्होंने बात की थी विनोद कांबली को शराब की बहुत ज्यादा लत है इसके लिए वह रिहैब भी जा चुके हैं