किस बीमारी से पीड़ित हैं विनोद कांबली?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @vinodkambli2016

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर बिनोद कांबली काफी समय से बीमार हैं

Image Source: @vinodkambli2016

कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वें खुद को संभाल नहीं पा रहे थे

Image Source: @vinodkambli2016

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस बीमारी से पीड़ित हैं विनोद कांबली?

Image Source: @vinodkambli2016

कांबली ने अपनी बीमारी पर जवाब दिया था कि उनको यूरिन इन्फेक्शन की दिक्कत थी

Image Source: @vinodkambli2016

कई मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि उनको कार्डियोवैस्कुलर की समस्या है

Image Source: @vinodkambli2016

रिपोर्ट के अनुसार कांबली को दिल की समस्या है कुछ साल पहले उनको हार्ट अटैक भी आया था

Image Source: @vinodkambli2016

साल 2012 में उन्होंने एंजियोप्लास्टी करवाई थी क्योंकि उनकी दो धमनियों में रुकावट की समस्या आ गई थी

Image Source: @vinodkambli2016

इसके अलावा कांबली डिप्रेशन की समस्या से भी गुजर चुके हैं इसपर उन्होंने बात की थी

Image Source: @vinodkambli2016

विनोद कांबली को शराब की बहुत ज्यादा लत है इसके लिए वह रिहैब भी जा चुके हैं

Image Source: @vinodkambli2016