हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि कभी-भी गीले बालों को नहीं झाड़ना चाहिए ऐसा करने से बालों आपके बाल ज्यादा टूट सकते हैं बालों को लंबे समय तक नहीं झाड़ने पर भी हेयर फॉल हो सकता है एक्सपर्ट के मुताबिक,धोए हुए गीले बालों की जड़े कमजोर होती है जब हम गीले बालों में कंघी करते हैं, तो बालों की जड़ों में खिंचाव पैदा होता है गीले बालों में हमेशा कंघी करने से बचना चाहिए ऐसा करने से बाल कमजोर होते हैं,साथ ही इनकी नरमी भी चली जाती है गीले बालों से फ्रिजीनेस और रूखेपन की परेशानी पैदा होती है इसलिए बालों को हमेशा सुखाकर ही कंघी करें जिससे इनके टूटने की संभावना कम हो जाए.