लकवा की परेशानी अचानक होती है लकवा आने के कई कारण होते हैं रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण अटैक या स्ट्रोक में ब्रेन हैम्ब्रेज में नसों का ब्लॉक होना इसके अलावा जो लोग दिल के मरीज होते हैं हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों को डायबिटीज मरीजों को लकवा होने का खतरा ज्यादा होता है.