बदबू का कारण विभिन्न हो सकता है

बदबू से बचने के लिए नियमित रूप से स्नान करें और साबुन से धोएं

ऐसे में पसीने वाले क्षेत्रों को सूखा रखें

कपड़े धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह से सुखाएं

जानते हैं बॉडी के किन चार हिस्सों से बदबू आएं तो डॉक्टर को दिखाएं

माथे और चेहरा

बगलों में पसीने की ग्रंथियां ज्यादा होती हैं

पैरों में भी पसीने की ग्रंथियां ज्यादा होती हैं

योनि और लिंग से भी बदबू आ सकती है

बदबू के साथ अन्य लक्षण भी हों, जैसे कि खुजली, जलन, या दर्द हो तो डॉक्टर को दिखाएं