पीठ और पसलियों के नीचे दर्द हो सकता है पेट के निचले हिस्से और कमर में दर्द हो सकता है पेशाब करते समय जलन महसूस हो सकता है मूत्र में लाल, भूरा या गुलाबी रंग दिखाई दे सकता है बार-बार पेशाब करने की इच्छा हो सकती है पेट खराब होने के कारण उल्टी और जी मिचलाना हो सकता है बुखार और ठंड लगना भी हो सकता है पेट में भारीपन और मतली महसूस हो सकती है पेशाब में बदबू आ सकती है कमजोरी और थकान महसूस हो सकती है.