मोतियाबिंद क्या होता है?

मोतियाबिंद एक नेत्र रोग है

जिसमें आंख के लेंस में धुंधलापन आ जाता है

यह धुंधलापन लेंस में प्रोटीन के गुच्छे बनने के कारण होता है

जो लेंस को रेटिना पर स्पष्ट चित्र भेजने से रोकता है

धुंधले लेंस के कारण रंग फीके दिखाई देते हैं

मोतियाबिंद के कारण रात में देखने में कठिनाई होती है

इसके साथ ही प्रकाश के चारों ओर चमक दिखाई देती है

हालांकि मोतियाबिंद का इलाज सर्जरी से संभव है

इसका इलाज समय पर न कराने से आखों की रौशनी जा सकती है