हार्ट अटैक के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं

क्या आपने कभी लेग अटैक के बारे में सुना है

लेग अटैक व्यक्ति के पैरों में आता है

पैरों की नसों में ब्लड क्लॉटिंग होने के कारण लोगों को लेग अटैक आता है

यह दिक्कत डायबिटिक और स्मोकिंग करने वालों को ज्यादा होती है

पैर के जिस हिस्से में लेग अटैक आता है, वहां बहुत तेज दर्द होता है

दर्द की वजह से व्यक्ति को चलने में भी परेशानी होती है

समय पर इलाज न कराने से पैरों पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है

इसमें पैर सड़ने तक की नौबत आ जाती है

उस हिस्से में खून रुकने से पैर बेजान हो जाता है