मम्पस एक संक्रामक बीमारी है जो वायरस के कारण होती है यह बीमारी बच्चों में अधिक होती है जिससे सलाइवरी ग्लैंड में सूजन आता है आइए जानते हैं इसके शुरुआती लक्षण सिरदर्द, बुखार और सूजन आ सकता है गले में दर्द और सूखापन महसूस होना इससे बचने के लिए कुछ उपाय 12 महीने से 4 साल के बच्चों को एमएमआर टीका लगवाएं मम्पस वाले व्यक्ति से बच कर रहें